जीडीए आवासीय योजना लोकप्रिय बनाने को बांटेगा पर्चा

जीडीए आवासीय योजना लोकप्रिय बनाने को बांटेगा पर्चा


जीडीए आवासीय स्कीम का प्रचार-प्रसार करने के लिए शहर में बोर्ड लगवाने जा रहा है। इसके अलाव कॉलोनियों में पर्चे भी बांटे जाएंगे।


पिछले दिनों आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के राज्यमंत्री जीडीए में समीक्षा बैठक करने आए थे। संपत्ति की बिक्री कम होने पर उन्होंने चिंता जाहिर की थी। पाया था कि आवासीय योजनाओं की ठीक से मार्केटिंग नहीं की जाती है। जिस कारण लोगों तक उनकी जानकारी नहीं पहुंच पाती। ऐसे में कम ही ग्राहक संपत्ति खरीदने के लिए आवेदन करते हैं। उन्होंने सुझाव दिया था कि आवासीय योजनाओं की मार्केटिंग व्यवस्थित रूप से की जाए। हाल में जीडीए ने मधुबन-बापूधाम, इंदिरापुरम, इंद्रप्रस्थ, कोयल एंक्लेव और चंद्रशिला आवासीय योजना के 1354 फ्लैट की ऑनलाइन योजना निकाली है। इनमें एलआइजी, मिनी एमआइजी, 1बीएचके और 2बीएचके फ्लैट शामिल हैं। आवेदन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। 14 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। योजना को लोकप्रिय बनाने को जीडीए ने पूर्ण जानकारी युक्त पर्चे छपवाए हैं, जोकि शहर में बांटे जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड लगवाए जा रहे हैं। उन पर आवासीय योजना का पूर्ण ब्योरा होगा।